IPL 2020 : Gautam Gambhir makes big Statement on players following Covid-19 rules|Oneindia Sports

2020-09-11 86

Former Team India cricketer Gautam Gambhir has revealed that the COVID-19 pandemic will not cause any impact on the performance of the cricketers when they participate in the Indian Premier League (IPL) 2020 in the UAE. The former Delhi Capitals (DC) and Kolkata Knight Riders (KKR) skipper also emphasized that players must adhere to the guidelines put in place. The 13th edition of the IPL will be played from September 19 to November 10, across three venues in the UAE.

कोरोना महामारी के बीच आईपीएल शुरू होने जा रहा है. 19 सितम्बर से आईपीएल का आयोजन होगा. और 10 नवम्बर तक ये टूर्नामेंट चलेगा. इस टूर्नामेंट से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी और स्टाफ कोरोना की चपेट में आये थे. और फिर सभी खिलाड़ियों का टेस्ट हुआ. कुछ दिनों के लिए फिर से सभी खिलाड़ी क्वाराइनटिन हो गए. अब ऐसे में अगर टूर्नामेंट के बीच में किसी खिलाड़ी को कोरोना हुआ तो क्या होगा? इस पर दो बार आईपीएल खिताब जीतने वाले सफल कप्तान गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है.

#IPL #UAE #GautamGambhir